फोटो गैलरी

Hindi News भारतीय छात्र बड़े होशियार : ओबामा

भारतीय छात्र बड़े होशियार : ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी लोगों को कहा है कि भारत और चीन के छात्रों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए वे अपने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया के कोस्टा...

 भारतीय छात्र बड़े होशियार : ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी लोगों को कहा है कि भारत और चीन के छात्रों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए वे अपने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया के कोस्टा मेसा स्थित टाउन हॉल में बुधवार को एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में बोलते हुए ओबामा ने शिक्षा के स्तर को उन्नत करने की जरूरत पर जोर दिया। ओबामा ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रयत्न करना होगा। गौरतलब है कि ओबामा अपने चुनाव अभियान के दिनों से ही शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर देते रहे हैं। ओबामा ने कहा, ‘यह कोई ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें आप एक बार में पास हो गए बल्कि हमें अपने प्रदर्शन के बेहद मजबूत मानक तय करने होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे समय में अपने बच्चों को मीडियॉकर नहीं बना सकते जब उनकी प्रतियोगिता भारत और चीन के बच्चों से है, जो हमार बच्चों की अपेक्षा पहले से ही स्कूल पहुंच जाते हैं।’ उन्होंने जोड़ा कि इसलिए हम बड़े पैमाने पर शिक्षा में सुधार करने जा रहे हैं। यह काम सिर्फ शिक्षकों का नहीं है बल्कि बच्चों के माता-पिता को भी इसमें अहम भूमिका निभानी होगी। ओबामा ने कहा, ‘आप एक शिक्षक पर सारा बोझ नहीं लाद सकते। अगर आप यह नहीं देखते कि आपके बच्चे ने होमवर्क पूरा किया या नहीं, यदि आप उनके बौद्धिक विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं या फिर उनमें ज्ञान की भूख पैदा नहीं कर रहे हैं तो वे बहुत अच्छा नहीं कर पाएंगे। भले ही आप उनके लिए कोई बेहद अच्छा शिक्षक रख दें।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें