फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में रोजगार की हालत और खराब ओबामा

अमेरिका में रोजगार की हालत और खराब: ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आने वाले महीनों में अमेरिका में रोजगार की स्थिति और खराब हो सकती है। सीएनएन के साथ इंटरव्यू में ओबामा ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कि रोजगार की स्थिति में कोई...

अमेरिका में रोजगार की हालत और खराब: ओबामा
एजेंसीMon, 21 Sep 2009 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आने वाले महीनों में अमेरिका में रोजगार की स्थिति और खराब हो सकती है।

सीएनएन के साथ इंटरव्यू में ओबामा ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कि रोजगार की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं होगा और आगामी महीनों में यह और खराब हो सकती है।

ओबामा ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए संभवत: हम उचित संख्या में रोजगार पैदा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में रोजगार का सृजन होगा। लेकिन आपको हर महीने 1,50,000 अतिरिक्त नौकरियों की जरूरत होगी। बढ़ती जनसंख्या की जरूरत के हिसाब से रोजगार के अवसर कम पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर हम प्रत्येक माह 50,000 रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं, तो यह उस स्थिति से काफी बेहतर है, जब प्रत्येक महीने 70,000 नौकरियां जा रही थीं। लेकिन अभी हमें काफी लंबा सफर तय करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें