फोटो गैलरी

Hindi News अब राहुल के मुकाबले में होंगे वरुण

अब राहुल के मुकाबले में होंगे वरुण

भाजपा हिन्दुत्व के अपने नये अवतार वरुण गांधी को राहुल गांधी के मुकाबले उतारने की तैयारी में जुट गई है। वरुण उनतीस साल के हैं और उनके नाम के पीछे गांधी भी लगा है। भाजपा अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद...

 अब राहुल के मुकाबले में होंगे वरुण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा हिन्दुत्व के अपने नये अवतार वरुण गांधी को राहुल गांधी के मुकाबले उतारने की तैयारी में जुट गई है। वरुण उनतीस साल के हैं और उनके नाम के पीछे गांधी भी लगा है। भाजपा अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद बयासी साल के आडवाणी को उनतालिस साल के राहुल गांधी की युवा छवि के सामने कारगर तरह से पेश नहीं कर पा रही है। ऐसी सूरत में भाजपा को अपने खेमे में एक युवा गांधी नजर आ रहा है। दोनों गांधी इन्दिरा गांधी के पोते हैं। वैसे भी 2004 के लोकसभा चुनाव में भी वरुण गांधी स्टार प्रचारक रह चुके हैं। पार्टी ने बेशक उनके भड़काऊ भाषण से अपने को अलग किया है। लेकिन संघ परिवार के खुल कर उनके साथ आने के बाद पार्टी में कट्टर हिन्दूवादी खेमे का उन्हें समर्थन मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, महासचिव विनय कटियार, सांसद योगी आदित्यनाथ राहुल के बचाव में आ गये हैं। इन नेताओं का मानना है कि अपने को हिन्दू कहना और हिन्दुओं की रक्षा में खड़ा होना कोई गुनाह नहीं है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग से पार्टी को वरुण गांधी प्रकरण पर जो नोटिस मिला है, उसमें वह आक्रामक तरीके से उनके बचाव में उतरने की तैयारी कर रही है। हिन्दुत्व के पोस्टर ब्वाय नरन्द्र मोदी का बीते विधानसभा चुनावों में उपयोग पार्टी के लिये फायदेमंद नहीं रहा। दिल्ली की जिन आठ विधानसभा सीटों में उन्होंने प्रचार किया था वहां पार्टी के सभी उम्मीदवार हार गये थे। इसीलिये उन्हें गुजरात के बाहर महाराष्ट्र और गोवा तक सीमित कर दिया गया है। मोदी को लेकर गठबंधन के सहयोगी दलों जेडीयू ओर अकाली दल को भी ऐतराज है। ऐसे में वरुण गांधी के रूप में पार्टी को एक नया हथियार मिल गया है। जिनमें हिन्दुत्व के तड़के के साथ जवानी का जोश भी है। गांधी के सामने गांधी का यह मुकाबला दिलचस्प होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें