फोटो गैलरी

Hindi Newsबटला मुठभेड़ : पुलिस को मिली क्लीन चिट पर ऐतराज

बटला मुठभेड़ : पुलिस को मिली क्लीन चिट पर ऐतराज

विवादास्पद बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट दिये जाने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इस घटना में दो संदिग्ध आतंकवादी और...

बटला मुठभेड़ : पुलिस को मिली क्लीन चिट पर ऐतराज
एजेंसीFri, 18 Sep 2009 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

विवादास्पद बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट दिये जाने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इस घटना में दो संदिग्ध आतंकवादी और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।
   
इस आशय की याचिका स्वयं सेवी संस्था 'एक्ट नाउ फार हारमोनी एंड डेमोक्रेसी' की ओर से दायर की गई। इसमें कहा गया कि हाई कोर्ट ने एनएचआरसी की रपट को स्वीकार कर गलती की जिसने इसे फर्जी मुठभेड़ होने के आरोपों को खारिज कर दिया था।
  
इसमें कहा गया कि हाई कोर्ट मामले की तह तक नहीं गई और आयोग की रिपोर्ट पर केवल इस आधार पर भरोसा किया कि यह एक वैधानिक निकाय है जिसकी रिपोर्ट पर प्रश्न नहीं खड़ा नहीं किया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा कि इस मामले में पुलिस के मुठभेड़ करने के संबंध में गंभीर शंकाओं के निवारण के लिए स्वतंत्र न्यायिक जांच की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें