फोटो गैलरी

Hindi News झालकोकर्मी फिर आंदोलन की राह पर

झालकोकर्मी फिर आंदोलन की राह पर

झालकोकर्मी फिर आंदोलन की राह पर हैं। अखिल झारखंड कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। केंद्रीय समिति के महासचिव घनश्याम रवानी तथा प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी की...

 झालकोकर्मी फिर आंदोलन की राह पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झालकोकर्मी फिर आंदोलन की राह पर हैं। अखिल झारखंड कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। केंद्रीय समिति के महासचिव घनश्याम रवानी तथा प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी की अगुवाई में हुई बैठक में झालकोकर्मियों की मांगों पर चर्चा की गयी।ड्ढr संघ ने मांगों को लेकर आंदोलन का कार्यक्रम भी तय किया है। इसके तहत 20 मार्च को प्रबंध निदेशक, 25 मार्च को जल संसाधन सचिव, 27 मार्च को राज्यपाल के सलाहकार से वार्ता की जायेगी।ड्ढr इसके बावजूद मांग नहीं माने जाने पर 11 अप्रैल को प्रबंध निदेशक झालको का घेराव, 13 को धरना और 15 अप्रैल से क्रमिक अनशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। झालकोकर्मियों ने राज्यकर्मियों की तरह छठे केंद्रीय पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ देने, झालको गठन के बाद 21 मरने वाले कर्मचारियों के आश्रित को नौकरी देने, आरक्षण रोस्टर के तहत वरीयता सूची जारी करने, एमडी के पद पर किसी आइएएस की पोस्टिंग करने, झालको को सिंचाई का काम देने समेत कई मांगों पर सरकार से फैसला लेने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें