फोटो गैलरी

Hindi Newsखराब मौसम से डिस्कवरी को उतारने में विलंब

खराब मौसम से डिस्कवरी को उतारने में विलंब

नासा को अंतरिक्ष यान डिस्कवरी को धरती पर उतारने की पहली कोशिश आंधी तूफान की वजह से मजबूरन रद्द करनी पड़ी। यान को उतारने की अगली कोशिश देर शाम की जाएगी। नासा के फैसले की जानकारी देते हुए शटल कमांडर...

खराब मौसम से डिस्कवरी को उतारने में विलंब
एजेंसीFri, 11 Sep 2009 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नासा को अंतरिक्ष यान डिस्कवरी को धरती पर उतारने की पहली कोशिश आंधी तूफान की वजह से मजबूरन रद्द करनी पड़ी। यान को उतारने की अगली कोशिश देर शाम की जाएगी।

नासा के फैसले की जानकारी देते हुए शटल कमांडर रिक र्स्टको ने कहा कि हम जानते हैं कि सब जितनी मेहनत कर सकते हैं, कर रहे हैं। हम दोबारा कोशिश करेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि फ्लोरिडा में मौसम खराब रहने की चेतावनी के चलते कैलिफोर्निया के एडवडर्स वायु सेना आधार शिविर को यान उतारने के वैकल्पिक स्थान के रूप में उपयोग करने की पूरी तैयारी है।

नासा ने कहा कि आज उसके पास यान को उतारने के चार अवसर थे, जिनमें दो फ्लोरिडा में थे और दो कैलिफोर्निया में हैं। एडवर्डस में बने सकारात्मक माहौल के कारण शनिवार को प्रशांत महासागर में लिंडा तूफान की वजह से मौसम खराब होने का अनुमान है। डिस्कवरी में रविवार तक अपनी कक्षा में बने रहने की क्षमता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें