फोटो गैलरी

Hindi Newsखर्राटे लेते हैं तो सावधान, ये हैं बीमारी की निशानी

खर्राटे लेते हैं तो सावधान, ये हैं बीमारी की निशानी

चिकित्सकों का मानना है कि खर्राटे लेना असामान्य है और इससे रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे का खतरा उत्पन्न होने की अधिक संभावना होती है। शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन एकेडमी आफ न्यूरोलाजी कांग्रेस से...

खर्राटे लेते हैं तो सावधान, ये हैं बीमारी की निशानी
एजेंसीFri, 11 Sep 2009 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सकों का मानना है कि खर्राटे लेना असामान्य है और इससे रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे का खतरा उत्पन्न होने की अधिक संभावना होती है।

शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन एकेडमी आफ न्यूरोलाजी कांग्रेस से पूर्व गुरुवार रात कोच्चि आयोजित कार्यशाला ब्रेन एंड माइंड में चिकित्सकों ने नींद से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों और उनके इलाज पर विचार विमर्श किया।

चित्रा त्रिनल इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक तथा इंडियन एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डा के राधाकृष्णन ने कहा कि खर्राटे की समस्या आक्सीजन आपूर्ति में कमी के कारण होती है। श्वास नलिका बाधित होने के कारण यह समस्या होती है।

कार्यशाला में मस्तिष्क और बुद्धि के अंतरसंबंध और न्यूरोलाजी तथा मानसिक चिकित्सा विज्ञान की क्लीनिकल विशेषताओं पर चर्चा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें