फोटो गैलरी

Hindi Newsनेहरा व ईशांत को मुख्य गेंदबाज होना चाहिए: श्रीनाथ

नेहरा व ईशांत को मुख्य गेंदबाज होना चाहिए: श्रीनाथ

पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल जहीर खान की अनुपस्थिति में युवा ईशांत शर्मा को आशीष नेहरा के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालना चाहिए। दिल्ली के तेज गेंदबाज के फार्म...

नेहरा व ईशांत को मुख्य गेंदबाज होना चाहिए: श्रीनाथ
एजेंसीFri, 11 Sep 2009 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल जहीर खान की अनुपस्थिति में युवा ईशांत शर्मा को आशीष नेहरा के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालना चाहिए।

दिल्ली के तेज गेंदबाज के फार्म में नहीं होने की बातों को खारिज करते हुए श्रीनाथ ने कहा कि ईशांत अब भी मुख्य गेंदबाज है। आशीष नेहरा और ईशांत को जहीर की अनुपस्थिति में बतौर मुख्य तेज गेंदबाज अगुआई करनी चाहिए। ईशांत पूरी तरह फिट है। 

ईशांत ने 18 टेस्ट में 52 विकेट और 30 वनडे में 42 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले पांच वनडे में 210 रन देकर पांच विकेट ही चटकाए हैं। इस वर्ष तीन टेस्ट में इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड में 334 रन देकर आठ विकेट लिए हैं। श्रीनाथ मैच रैफरियों के लिए दो दिवसीय सेमीनार के आयोजन के लिए उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि जहीर की जगह नेहरा की वापसी अच्छी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें