फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजार ने पांचवें दिन भी तेजी दर्ज की

बाजार ने पांचवें दिन भी तेजी दर्ज की

विदेशों से मिलाजुला संकेत आने और मुनाफावसूली के बीच घरेलू बाजार हालांकि गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी बढ़त बनाए रखने पर कामयाब रहे पर उनकी रफ्तार थोड़ी और धीमी पड़ी। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई)...

बाजार ने पांचवें दिन भी तेजी दर्ज की
एजेंसीThu, 10 Sep 2009 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशों से मिलाजुला संकेत आने और मुनाफावसूली के बीच घरेलू बाजार हालांकि गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी बढ़त बनाए रखने पर कामयाब रहे पर उनकी रफ्तार थोड़ी और धीमी पड़ी।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 33 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी महज 5 अंकों की बढ़त दर्ज कर सका। रियलटी, आटो, आईटी और तेल एवं गैस के शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में रहे और एक निश्चित स्तर से ऊपर नहीं उठ सके।

बीएसई में कारोबार की शुरुआत हालांकि 112 अकों की तेजी के साथ 16295.92 अंक पर हुई और कारोबार के दौरान यह 16434.77 अंक ऊपर और 16166.42 अंक नीचे भी गया पर आखिर में पिछले कारोबारी दिन के 16183.55 अंक की तुलना में केवल 33.31 अंक अर्थात 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16216.86 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 4814.35 अंक पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान यह 4889.05 अंक ऊंचे में और 4807.90 अंक नीचे में रहते हुए पिछले कारोबारी दिन के 4814.25 अंक की तुलना में महज 5.15 अंक अर्थात 0.11 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 4819.40 अंक पर बंद हुआ।

यूरोपीय और एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा। यूरोपीय बाजार भी बढत में रहे। यूरोफर्स्ट में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आस्ट्रेलिया के आस्सी में एक 1.1 प्रतिशत, जापान के निक्केई में 2 प्रतिशत की बढ़त रहीं पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

मिडकैप में 10.31 अंकों अर्थात 0.17 प्रतिशत की गिरावट रही। स्मालकैप भी 55.19 अंक अर्थात 0.77 प्रतिशत नीचे गिरा। बीएसई में कारोबार के दौरान कुल 2880 कंपनियों के शेयरों के सौदे हुए जिनमें से 1093 लाभ में और 1710 घाटे में रहे। शेष 77 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें