फोटो गैलरी

Hindi Newsपुणे में बोर्डिंग स्कूल के 17 छात्रों को स्वाइन फ्लू

पुणे में बोर्डिंग स्कूल के 17 छात्रों को स्वाइन फ्लू

पुणे जिले के शिरगांव के एक बोर्डिंग स्कूल के 17 छात्रों को स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाया गया है, जिसके बाद विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि केके बिरला...

पुणे में बोर्डिंग स्कूल के 17 छात्रों को स्वाइन फ्लू
एजेंसीWed, 09 Sep 2009 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पुणे जिले के शिरगांव के एक बोर्डिंग स्कूल के 17 छात्रों को स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाया गया है, जिसके बाद विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि केके बिरला स्कूल में संक्रमण फैलने के बाद अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर ले गये हैं। इस हॉस्टल में लगभग 500 बच्चे रहते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि विषाणु से संक्रमित सभी विद्यार्थियों की स्थिति में सुधार है। उन्होंने बताया कि इस बीच स्वाइन फ्लू के आठ नये मामले मंगलवार को शहर में सामने आये। पुणे में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें