फोटो गैलरी

Hindi News मार्च में औद्योगिक उत्पादन 2.3 प्रतिशत गिरा

मार्च में औद्योगिक उत्पादन 2.3 प्रतिशत गिरा

मार्च में देश का औद्योगिक उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.3 फीसदी घटा। यह लगातार तीसरा महीना था जब इसमें गिरावट आई। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों...

 मार्च में औद्योगिक उत्पादन 2.3 प्रतिशत गिरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्च में देश का औद्योगिक उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.3 फीसदी घटा। यह लगातार तीसरा महीना था जब इसमें गिरावट आई। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षा अवधि के दौरान विनिर्माण सेक्टर का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.3 फीसदी घटा। सीएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2008 से मार्च 200े दौरान संचयी विकास दर 2.4 फीसदी रही। वित्त वर्ष 2008-0े दौरान दौरान खनन, विनिर्माण और बिजली सेक्टरों के उत्पादन में सुधार देखा गया और वित्त वर्ष 2007-08 की तुलना में उनका उत्पादन क्रमश: 2.3 फीसदी, 2.3 फीसदी और 2.8 फीसदी बढ़ा। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 200में देश के 17 औद्योगिक समूहों में से पांच ने सकारात्मक विकास दर दिखाई। इस दौरान तंबाकू, पेय पदार्थ और इनसे जुड़े उत्पादों ने 15.1 फीसदी की उच्च विकास दर हासिल की। पेट्रोलियम व कोयला उप्तादों के अलावा शेष रासायनिक उत्पादों ने 8.3 फीसदी की विकास दर हासिल की। परिवहन उपकरण व कलपुर्जो के उत्पादन की विकास दर सात फीसदी रही। इसके विपरीत खाद्य उत्पादों के उत्पादन में 35.8 फीसदी की गिरावट आई जबकि लकड़ी और संबंधित उत्पादों के उत्पादन में 25.1 फीसदी और अन्य विनिर्माण संबंधी उद्योगों की उत्पादन विकास दर 1ीसदी की दर से घटी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें