फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में आत्माती हमले में 15 पुलिसकर्मी मरे

पाकिस्तान में आत्माती हमले में 15 पुलिसकर्मी मरे

पाकिस्तान की अशांत स्वात घाटी में रविवार को एक पुलिस स्टेशन पर हुए आत्माती हमले में कम से कम 15 पुलिसकर्मी मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। हमलावर स्वात जिले के मुख्य शहर मिंगोरा में एक दीवार के...

पाकिस्तान में आत्माती हमले में 15 पुलिसकर्मी मरे
एजेंसीSun, 30 Aug 2009 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की अशांत स्वात घाटी में रविवार को एक पुलिस स्टेशन पर हुए आत्माती हमले में कम से कम 15 पुलिसकर्मी मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए।

हमलावर स्वात जिले के मुख्य शहर मिंगोरा में एक दीवार के ऊपर चढ़कर पुलिस स्टेशन परिसर में घुस गया और खुद को उड़ा लिया। उस समय वहां 60 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण ले रहे थे।

पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के सूचना मंत्री इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि कम से कम 15 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। अन्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

हमले के वक्त पुलिस स्टेशन में विशेष पुलिस बल के जवान, स्थानीय समुदाय के लोग और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी प्रशिक्षण ले रहे थे।

पुलिस स्टेशन के नजदीक विभिन्न चौकियों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी शुरू कर दी जिससे पास के बाजारों की दुकानें बंद हो गईं। गोलीबारी कुछ देर तक जारी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें