फोटो गैलरी

Hindi News एक और स्कूल बना जहरीली गैस का शिकार

एक और स्कूल बना जहरीली गैस का शिकार

अफगानिस्तान के कपीसा प्रांत में लड़कियों के स्कूल पर किए विषैली गैस हमले का मंगलवार को एक और स्कूल शिकार होने से शहर में सनसनी फैल गई है। पिछले 24 घंटों में इस तरह का यह तीसरा हमला था और इसकी शिकार...

 एक और स्कूल बना जहरीली गैस का शिकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के कपीसा प्रांत में लड़कियों के स्कूल पर किए विषैली गैस हमले का मंगलवार को एक और स्कूल शिकार होने से शहर में सनसनी फैल गई है। पिछले 24 घंटों में इस तरह का यह तीसरा हमला था और इसकी शिकार हुई 0 छात्राआें को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जमारी बाशरी ने बताया कि इस संदिग्ध हमले में तीन अध्यापिकाआें और दो सुरक्षाकर्मियों सहित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस बीच कपीसा प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल रहीम अयान ने बताया कि बीमार छात्राआें को उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है जबकि कुछ बेहोश हैं। अयान ने बताया कि सोमवार को चरिकार कस्बे में भी दो स्कूली छात्राआें को इसी तरह की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पडा था। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की स्थित खतरे के बाहर बताई गई है। बाशरी ने बताया कि घटना के कारणों और इसके पीछे की साजिश का पता करने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने बताया कि अब तक इस बात का भी कोई सुराग नहीं हाथ लगा है जिससे पता चल सके कि गैस कहां से छोड़ी गई। बाशरी ने बताया कि पीड़ित छात्राआें के खून के नमूने निकटवर्ती बगराम स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट मिलने पर ही शुरूआती तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें