फोटो गैलरी

Hindi News अफगान मुद्दे पर भारत की अहम भूमिका : हॉलब्रुक

अफगान मुद्दे पर भारत की अहम भूमिका : हॉलब्रुक

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा कि अफगानिस्तान समस्या के हल में भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और ओबामा प्रशासन इससे जुड़े हर मसले पर भारत के साथ नजदीकी...

 अफगान मुद्दे पर भारत की अहम भूमिका : हॉलब्रुक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा कि अफगानिस्तान समस्या के हल में भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और ओबामा प्रशासन इससे जुड़े हर मसले पर भारत के साथ नजदीकी संपर्क में है। ब्रुसेल्स में एक सुरक्षा सम्मेलन में हॉलब्रुक ने शनिवार को कहा कि वह और अमेरिकी सेना प्रमुख माइक मुल्लेन 3-4 अप्रैल को होने वाले नाटो सम्मेलन के बाद भारत का दौरा करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अफगानिस्तान और पाकिस्तान नीति की समीक्षा के परिणामों पर चर्चा और उन क्षेत्रों की पहचान करने की उम्मीद है, जिनके समाधान में भारत मदद कर सकता है। हॉलब्रुक ने कहा कि पाकिस्तान के अड्डों से संचालित हो रहे आतंकवादियों की रूचि कबायली इलाके की अपेक्षा भारत में लड़ने में अधिक है। अमेरिका और यूरोप के राजनीतिज्ञों, उद्योगपतियों और बुद्धिजीवियों के प्रभावशाली ब्रसेल्स फोरम में हॉलब्रुक ने कहा कि पाकिस्तान की समस्या का भारत हिस्सा नहीं है लेकिन निश्चित रूप से वह उसके समाधान का एक बड़ा भाग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें