फोटो गैलरी

Hindi News साफ छविवालों को मिले टिकट

साफ छविवालों को मिले टिकट

कोकर युवा जागृति मंच के तत्वावधान में रविवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज में लोकसभा चुनाव विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा का...

 साफ छविवालों को मिले टिकट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोकर युवा जागृति मंच के तत्वावधान में रविवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज में लोकसभा चुनाव विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए। सभी राजनीतिक दल साफ छवि वाले प्रत्याशियों को तवज्जो दें। पवन ठाकुर ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की जरूरत है। सतीश महतो और हेमंत ने शहर के व्यवसायी वर्ग को सुरक्षा देने की बात कही। गजेंद्र, प्रकाश और संजय ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने और शहर से लेकर गांव तक के अंतिम व्यक्ित तक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर जोर दिया। विवेक अग्रवाल, अभिषेक और ललकू ने चालक वर्ग के लोगों का बीमा कराने की मांग की।ड्ढr संगोष्ठी में आजसू, आमसा, एनएसयूआइ, एआइडीएसओ, जेसीएस, कोकर व्यवसायी संघ और खेल गांव विस्थापित मंच के सदस्यों ने हिस्सा लिया।ड्ढr जदयू की बैठकड्ढr रांची। जदयू नेता कृष्णानंद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई जदयू नेताओं की बैठक में पलामू से राधाकृष्ण किशोर और चतरा से अरुण कुमार यादव को प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। रविवार को हुई बैठक में कहा गया कि इससे राज्य में एनडीए मजबूत होगा। इसमें श्रीभगवान सिंह, संजय सहाय, कमलजीत कौर गिल, रामजी प्रसाद, सुलेखा देवी, संजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें