फोटो गैलरी

Hindi News12 साल से कायम है अनवर का रिकॉर्ड

12 साल से कायम है अनवर का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 194 रनों का आंकड़ा 12 वर्षो के बाद भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं लांघ सका। जिंबाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री ने रविवार को...

12 साल से कायम है अनवर का रिकॉर्ड
एजेंसीMon, 17 Aug 2009 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 194 रनों का आंकड़ा 12 वर्षो के बाद भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं लांघ सका। जिंबाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री ने रविवार को पुरजोर कोशिश की लेकिन वह अनवर के स्कोर की बराबरी ही कर सके।

बुलावायो में जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए एकदिवसीय मैच में कोवेंट्री ने 156 गेंदों पर ताबड़तोड़ 194 रन बनाए। इसमें उन्होंने 16 चौके और सात छक्के भी जड़े। अगर वह एक रन भी बना लेते तो वह एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए होते। परंतु उनके लिए यह भी बड़ी उपलब्धि है कि अब उनका नाम अनवर के साथ सुंयक्त रूप से लिया जाएगा।

कोवेंट्री ने 194 रनों का स्कोर बांग्लादेश जैसी एक साधारण टीम के खिलाफ बनाया। परंतु अनवर ने 194 रन अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बनाए थे। 21 मई, 1997 को चेन्नई में अनवर ने भारत के खिलाफ अपने नाम यह नया रिकार्ड दर्ज किया था। उन्होंने इस पारी में 146 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और पांच छक्के जड़े थे।

वर्ष 2003 के विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अनवर के इस रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश कई बल्लेबाजों ने जाने-अनजाने में की लेकिन वे नाकाम रहे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कई बार अनवर के स्कोर की ओर बढ़ते दिखे लेकिन वह भी इसको पार नहीं कर सके। वर्ष 1999 में हैदराबाद में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन बनाए और उस समय ऐसा लगा कि अगर उन्हें कुछ गेंदें और मिल जतीं तो वह 194 रनों के स्कोर को लांघ जाते।

सिर्फ सचिन ही नहीं, इस दौर के दूसरे बड़े बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी दो बार 180 के स्कोर से आगे बढ़े लेकिन वह अनवर से आगे नहीं निकल सके। वह भी सर्वाधिक 189 रन ही बना सके। कहने का मतलब कि कई दिग्गज बल्लेबाजों के इस दौर में भी अनवर का यह रिकार्ड अब तक सुरक्षित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें