फोटो गैलरी

Hindi News बूथ पर केन्द्रीय फोर्स होगी या राज्य की

बूथ पर केन्द्रीय फोर्स होगी या राज्य की

मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे या राज्य पुलिस, यह अभी तय नहीं है। अभी तक 15 कंपनी केन्द्रीय पुलिस बल मिला है और 45 कंपनी एक अप्रैल तक मिल जाएगी।ड्ढr सोमवार को...

 बूथ पर केन्द्रीय फोर्स होगी या राज्य की
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे या राज्य पुलिस, यह अभी तय नहीं है। अभी तक 15 कंपनी केन्द्रीय पुलिस बल मिला है और 45 कंपनी एक अप्रैल तक मिल जाएगी।ड्ढr सोमवार को पुलिस मुख्यालय में चुनावों का संचालन देख रहे एएसपी स्तर के अधिकारियों को बताया गया है कि वह यह मानकर तैयारी करें कि बूथ की देखरेख स्थानीय पुलिस व बाहर की जिम्मेदारी केन्द्रीय फोर्स की होगी। बैठक में चुनावी रैलियों और वीआईपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए।ड्ढr बैठक में एडीाी कानून व्यवस्था बृजलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलों से आए अधिकारियों को चुनाव संचालन से जुड़े .डू एंड डोन्ट्स.यानी क्या करें और क्या न करें, के बारे में जरूरी बातें बताईं। इस दौरान सीनियर अफसरों से सवाल भी काफी किए गए। मसलन एक एएसपी ने पूछा कि परिसीमन के बाद दूसरे जिले के कई मतदान केन्द्र भी उनके जिले में गिने जा रहे हैं। ऐसी जगहों के बारे में कहा गया कि दोनो जिलों के पुलिस अधिकारी आपस में बात करके तय करें कि क्या इंतजाम होंगे।ड्ढr इसी तरह मतगणना के बारे में पूछा गया तो अधिकारियों ने कहा कि जिस जिले में ज्यादा विधानसभा क्षेत्र होंगे, संसदीय क्षेत्र की मतगणना वहीं होगी। केन्द्रीय पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती पर अधिकारियों ने काफी पूछताछ की। उनसे कहा गया कि फिलहाल अभी तय नहीं है। चुनावी तैयारियों पर दिल्ली में बैठक आज राज्य मुख्यालय। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालास्वामी मंगलवार को दिल्ली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई के साथ बैठक करके उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री बिश्नोई के साथ पुलिस व केन्द्रीय बलों के बीच समन्वय के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी आईजी कानून-व्यवस्था ए.के. महेश्वरी भी रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में केन्द्रीय बलों की उपलब्धता पर भी चर्चा होगी। इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई द्वारा चुनाव तैयारियों की मण्डलीय समीक्षा का दौर 25 मार्च से फिर शुरू हो रहा है। 25 मार्च को वे श्रावस्ती और फैजाबाद में देवीपाटन व फैजाबाद मण्डलों के जिलों की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 26 मार्च को बांदा में चित्रकूट मण्डल तथा इलाहाबाद में इलाहाबाद मण्डल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। श्री बिश्नोई 27 मार्च को लखनऊ मण्डल के जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। (विसं)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें