फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों की हालत गंभीर

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों की हालत गंभीर

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुई है। आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक एनके चतुर्वेदी ने बुधवार को संवाददाताओं...

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों की हालत गंभीर
एजेंसीWed, 12 Aug 2009 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुई है।

आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक एनके चतुर्वेदी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। हम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है और इस बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

चतुर्वेदी के अनुसार अस्पताल स्वाइन फ्लू के परीक्षणों के लिए आ रहे सभी मरीजों की जांच कर रहा है लेकिन उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे जांच के लिए इस अस्पताल की बजाए अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जाएं।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के दूर-दराज के इलाकों आ रहे लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वाइन फ्लू की जांच के लिए अपने नजदीकी अस्पतालों में जाएं। इससे उनके समय की बचत होगी और उन्हें आरएमएल की भीड़भाड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 255 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें