फोटो गैलरी

Hindi News बिजली के लिए हंगामा

बिजली के लिए हंगामा

सीमावर्ती दरियापुर प्रखंड की फतेहपुर चैन व प्रतापपुर पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने शीतलपुर पावर सबग्रिड से अपने गांवों को जोड़ने, अदमा- कमालपुर के बीच कटे विद्युत तार को जोड़ने तथा तार काटने...

 बिजली के लिए हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमावर्ती दरियापुर प्रखंड की फतेहपुर चैन व प्रतापपुर पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने शीतलपुर पावर सबग्रिड से अपने गांवों को जोड़ने, अदमा- कमालपुर के बीच कटे विद्युत तार को जोड़ने तथा तार काटने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया, टायर आदि जलाकर आगजनी की। रहिमापुर के समीप गडख़ा-मानपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। यात्रियों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ा।ड्ढr ड्ढr ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के एसडीओ के आदेशानुसार तार जोड़ विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी थी। पर बगल के ग्रामीणों द्वारा तार काटकर आपूर्ति बंद कर दी गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे तार जोड़ने गये तो उनके साथ मारपीट भी की गयी। गडख़ा बीडीओ ने आक्रोशितों को आचार संहिता का हवाला देकर समझा-बुझाया लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने दो दिनों के भीतर तार जोड़े जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।ड्ढr ड्ढr जेल ब्रेक की आशंका, कड़ी सुरक्षाड्ढr मुजफ्फरपुर (का.सं.)। जहानाबाद जेल ब्रेक की पुनरावृत्ति की गृह मंत्रालय (भारत सरकार) की आशंका के मद्देनजर मुजफ्फरपुर सेन्ट्रल जेल के साथ ही चिह्न्ति राज्य की सभी मंडल व केन्द्रीय काराओं की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही शहर से सटे गंडक नदी किनार नक्सलियों की कथित चहलकदमी की सूचना पर न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। सोमवार को स्नीपर डॉग की मदद से न्यायालय परिसर की छानबीन की गयी। नगर डीएसपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इस बीच सरकार ने सुरक्षा कारणों से जेल में छापेमारी करने के लिए डीएम को टीम गठित करने का निर्देश दिया है। कारा महानिरीक्षक ने टारगेटेड जेल अधीक्षकों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें