फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व बैडमिंटन चैपियनशिप पर फ्लू का खतरा

विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप पर फ्लू का खतरा

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप पर भी स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। मलेशियाई कोच और सिंगापुर के एक खिलाड़ी में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोच ने...

विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप पर फ्लू का खतरा
एजेंसीTue, 11 Aug 2009 03:06 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप पर भी स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। मलेशियाई कोच और सिंगापुर के एक खिलाड़ी में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कोच ने मंगलवार तड़के बुखार और सर्दी जुकाम की शिकायत की थी। इसके तुरंत बाद उन्हें आंध्रप्रदेश चेस्ट अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया।

उधर, सिंगापुर के खिलाड़ी को पिछले तीन घंटे से बुखार की शिकायत थी। आज फिर उन्हें कारपोरेट अस्पताल भेजा गया, जहां उनके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की जांच की जाएगी। हालांकि उनके बीमारी के लक्षण वायरल बुखार के भी हो सकते हैं।

मलेशिया और सिंगापुर टीम से जुडे़ डॉक्टर राज्य सरकार और भारतीय बैडमिंटन संघ की मेडिकल टीम के साथ सहयोग कर रहे हैं। कोच और खिलाड़ी की रिपोर्ट शाम तक आ जाने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें