फोटो गैलरी

Hindi Newsमदर डेयरी का दूध कल से होगा महंगा

मदर डेयरी का दूध कल से होगा महंगा

मदर डेयरी टोकन वाला दूध जिसकी मौजूदा कीमत 19 रूपए प्रति लीटर है वह अब 20 रूपए प्रति लीटर तथा थैली में बंद टोंड दूध 22 रूपए और डबल टोंड 19 रूपए प्रति लीटर हो गया है। बिना मलाई वाला दूध जिसकी मौजूदा...

मदर डेयरी का दूध कल से होगा महंगा
एजेंसीSat, 08 Aug 2009 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मदर डेयरी टोकन वाला दूध जिसकी मौजूदा कीमत 19 रूपए प्रति लीटर है वह अब 20 रूपए प्रति लीटर तथा थैली में बंद टोंड दूध 22 रूपए और डबल टोंड 19 रूपए प्रति लीटर हो गया है। बिना मलाई वाला दूध जिसकी मौजूदा कीमत 16 रूपए प्रति लीटर है अब 17 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इससे पहले मदर डेयरी ने दूध के दामों में पिछले वर्ष दीवाली पर्व के दौरान बढोत्तरी की थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस समय प्रतिदिन 60 लाख लीटर दूध की खपत है जिसका 40 प्रतिशत मदर डेयरी पूरा करती है। माना जा रहा है कि मदर डेयरी दूध की कीमतों में वृद्धि होने से बाजार के अन्य दुग्ध विक्रेता भी दूध की कीमतें बढाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें