फोटो गैलरी

Hindi News आखिरी घंटों में बिकवाली से गायब हुई शेयर बाजारों की तेजी

आखिरी घंटों में बिकवाली से गायब हुई शेयर बाजारों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में धातु, कंयूमर डूरेबल और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से शुरुआती तेजी लगभग गायब हो गई। बम्बई शेयर बाजार...

 आखिरी घंटों में बिकवाली से गायब हुई शेयर बाजारों की तेजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में धातु, कंयूमर डूरेबल और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से शुरुआती तेजी लगभग गायब हो गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 47 अंक ऊंचा बंद हुआ जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में एक अंक की गिरावट आई। अमेरिकी प्रशासन द्वारा बैंकों के फंसे हुए ऋण को लेने के समाचारों से सोमवार को वहां बाजारों में अच्छी मजबूती रही। इसका अनुसरण एशियाई शेयर बाजारों ने भी किया। देश के शेयर बाजार भी इन खबरों के बीच अच्छी तेजी में खुले और दोपहर तक के कारोबार में मजबूती थी, किंतु अपराह्न बाद के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव रहा और मजबूती लगभग गायब हो गई। सेंसेक्स सोमवार के 02 अंक की तुलना में अंक पर मजबूत खुला और ऊंचे में अंक तक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में आया और लगभग तीन सौ अंक टूटने के बाद 02.64 अंक तक गिरा और समाप्ति पर कुल 47.02 अंक अर्थात आधा प्रतिशत की बढ़त से 04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट रही और इस कारण से बीएसई में कुल मिलाकर रुख नकारात्मक रहा। एनएसई का निफ्टी 20 अंक के मुकाबले 20 अंक पर खुला और 3017.40 अंक तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 20 अंक तक गिरा और समाप्ति पर 1.40 अंक अर्थात 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 20 अंक रह गया। एनएसई मिडकैप और जूनियर में क्रमश 1.12 तथा 0.प्रतिशत का नुकसान हुआ। बीएसई के अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स, रियलटी, कंयूमर डूरेबल, एफएमसीजी और आटो के शेयर फायदे में रहे जबकि अन्य सभी में गिरावट आई। बीएसई में कुल 2636 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट के चलते इसमें से आधे से अधिक 52.प्रतिशत अर्थात 13ंपनियों केशेयर लुढ़के जबकि 1134 अर्थात 43.02 प्रतिशत में फायदा रहा। मात्र 106 कंपनियों के शेयर ऊपर रहे। सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद इसकी 30 कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या आधी-आधी रही। बैंकों के शेयरों को मंगलवार को अच्छा समर्थन मिला। एचडीएफसी बैंक का शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले शेयरों में अग्रणी रहा। इसमें 0.50 रुपए पर 6.31 प्रतिशत अअर्थात 55.85 रुपए का उछाल आया। आईसीआईसीआई बैंक 2.44 प्रतिशत अर्थात 8.45 रुपए से 355.10 रुपए पर बंद हुआ। कामकाज में यह 373.30 रुपए तक चढ़ा। एसबीआई में 1034.65 रुपए पर 1.0प्रतिशत अर्थात 11.20 रुपए की तेजी आई। एचडीएफसी, भेल, रैनबैक्सी, भारती एयरटेल, विप्रो, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, आईटीसी, टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और मारुति सूजूकी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे। जयप्रकाश एसोसिएट्स सैंसेक्स से जुड़े शेयरों में सबसे अधिक टूटा। यह 6.77 प्रतिशत अर्थात 5.70 रुपए के नुकसान से 78.55 रुपए रह गया। हिंडाल्को के शेयर में 40 रुपए पर 4.51 प्रतिशत अर्थात 2.35 रुपए का नुकसान रहा। रिलायंस इन्फ्रा, आरकाम, टाटा स्टील, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा मोटर्स, आेएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, स्टरलाईट इंडस्ट्रीज, एसीसी, टाटा पावर, एनटीपीसी, डीलएफ और इन्फोसिस टेकनोलोस के शेयर भी नीचे आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें