फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल द.अफ्रीका में 18 अप्रैल से

आईपीएल द.अफ्रीका में 18 अप्रैल से

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ललित मोदी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ गेराल्ड मयोला की दोस्ती गुल खिला गई। जोहानसबर्ग में मंगलवार को दोनों की बैठक में तय हो गया कि आईपीएल के सीजन-2 का आयोजन दक्षिण...

 आईपीएल द.अफ्रीका में 18 अप्रैल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ललित मोदी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ गेराल्ड मयोला की दोस्ती गुल खिला गई। जोहानसबर्ग में मंगलवार को दोनों की बैठक में तय हो गया कि आईपीएल के सीजन-2 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। आईपीएल के मैच अब 18 अप्रैल से 24 मई तक होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 10 अप्रैल से था। मोदी अगर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट अधिकारियों को तैयार नहीं कर पाते तो उन्हें मंगलवार को लंदन के लिए रवाना होना था।ड्ढr मोदी ने कहा ‘दक्षिण अफ्रीका की जनता ट्वेंटी-20 बहुत पसंद करती है और सीएसए ने पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप का सफल आयोजन किया था। इसलिए हमने उसे चुना।’ प्रसारण: सेटमैक्स पर शाम 4 व 8 बजे सेड्ढr कुल 5मैच इन शहरों में होंगे- डरबन, केपटाउन, ईस्ट लंदन, जोहानसबर्ग, सेंचूरियन और पोर्ट एलिजाबेथ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें