फोटो गैलरी

Hindi Newsबूटा सिंह के बेटे को सीबीआई ने पकड़ा

बूटा सिंह के बेटे को सीबीआई ने पकड़ा

सीबीआई ने गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटा सिंह के बेटे को नासिक के एक ठेकेदार के आयोग में लंबित मामले को बंद करने के लिए उससे कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के...

बूटा सिंह के बेटे को सीबीआई ने पकड़ा
एजेंसीFri, 31 Jul 2009 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई ने गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटा सिंह के बेटे को नासिक के एक ठेकेदार के आयोग में लंबित मामले को बंद करने के लिए उससे कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने सरबजोत सिंह को राष्ट्रीय राजधानी में हिरासत में लिया और इसके बाद पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया। सरबजोत ने कथित तौर पर नासिक के एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे, जिसके खिलाफ आयोग में एक मामला लंबित था।

कथित तौर पर उसने ठेकेदार से कहा था कि वह मामले को निपटा देगा, क्योंकि उसके पिता आयोग के अध्यक्ष हैं। सीबीआई के संयुक्त निदेशक (पश्चिम क्षेत्र) ऋषी राज ने कहा कि हमने पूछताछ के लिए सरबजोत को हिरासत में लिया है। राज ने कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें