फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजार की गिरावट पर लगी लगाम

बाजार की गिरावट पर लगी लगाम

एसबीआई के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के बीच सटोरियों का लिवाली समर्थन मिलने से बाजार में तीन दिन की गिरावट गुरुवार को थम गई और बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स लगभग 215 अंक सुधरा। बीएसई का तीस शेयर...

बाजार की गिरावट पर लगी लगाम
एजेंसीThu, 30 Jul 2009 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के बीच सटोरियों का लिवाली समर्थन मिलने से बाजार में तीन दिन की गिरावट गुरुवार को थम गई और बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स लगभग 215 अंक सुधरा।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 214.50 अंक की मजबूती के साथ 15387.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 15,065.48 तथा 15,409.91 के दायरे में रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 57.95 अंक मजबूती के साथ 4,571.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4474.50 और 4582.35 के दायरे में रहा।

बाजार सूत्रों का कहना है कि एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में मजबूती का असर यहां भी देखने को मिला। विशेषकर बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी के शेयर चमक में रहे। भारतीय स्टेट बैंक ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,330.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें