फोटो गैलरी

Hindi Newsसुशील करेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की अगुआई

सुशील करेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की अगुआई

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार 21 से 27 सितंबर के बीच डेनमार्क में होने वाली वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के अनुसार चैंपियनशिप में...

सुशील करेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की अगुआई
एजेंसीSun, 26 Jul 2009 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार 21 से 27 सितंबर के बीच डेनमार्क में होने वाली वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के अनुसार चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग से 11 और महिला वर्ग की छह पहलवान भाग लेंगी।

टीम का चयन सोनीपत के भालगढ़ में आयोजित क्वालीफाईंग ट्रायल के बाद किया गया जिसमें फ्री स्टाइल में सुशील कुमार (66 किग्रा) के अलावा रमेश (74 किग्रा)  और जोगिंदर (120 किग्रा) को भी पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जोगिंदर ने ट्रायल में पलविंदर चीमा को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए  अपना टिकट बुक कराया था और उनके कोच कैप्टेन चांदरूप को उनसे बेहतर प्रदर्शन की आशा है। उन्होंने कहा कि जोगिंदर अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार कर रहा है और मुझे विश्वास है कि वह विश्व चैंपियनशिप में नया रिकार्ड बनाएगा।

टीम इस प्रकार है-
पुरुष वर्ग
 फ्रीस्टाइलः बलराज सिंह (55 किग्रा), हरदीप (60 किग्रा), सुशील कुमार (66 किग्रा), रमेश (74 किग्रा), अनिल मान (96 किग्रा), जोगिंदर (120 किग्रा)।
ग्रीको रोमनः राजिंदर सिंह (55 किग्रा), रविंदर सिंह (60 किग्रा), सुनील (66 किग्रा), अनिल कुमार (96 किग्रा), धर्मेद्र दलाल (120 किग्रा)।

महिला वर्ग
फ्री स्टाइलः निर्मला (48 किग्रा), बबीता (51 किग्रा), अलका तोमर (59 किग्रा), गीतिका जाखड़ (63 किग्रा), सुमन कुंडू (67 किग्रा), गुरशरण कौर (72 किग्रा)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें