फोटो गैलरी

Hindi Newsमुगल बादशाह शाहजंहा का 354 वां उर्स कल से मनाया जाएगा

मुगल बादशाह शाहजंहा का 354 वां उर्स कल से मनाया जाएगा

मुगल सम्राट शाहजहां का 354वां उर्स 19 से 21 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के आगरा में मनाया जाएगा। इस दिन तीन सौ मीटर लम्बी चादर भी चढाई जाएगी। खुद्दाम ए रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने बताया कि 19...

मुगल बादशाह शाहजंहा का 354 वां उर्स कल से मनाया जाएगा
एजेंसीSat, 18 Jul 2009 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुगल सम्राट शाहजहां का 354वां उर्स 19 से 21 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के आगरा में मनाया जाएगा। इस दिन तीन सौ मीटर लम्बी चादर भी चढाई जाएगी।

खुद्दाम ए रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने बताया कि 19 जुलाई को मिलाद और मुशायरा 20 जुलाई को संदल की रस्म एवं कव्वाली आयोजित की गई है।

फतेहपुर सीकरी मस्जिद के अध्यक्ष उमर तैमूरी के अनुसार 21 जुलाई को कुलशरीफ की रस्म गुस्ल और कुरान ख्वानी होगी तथा ताजमहल के दक्षिणी गेट हनुमान मंदिर के पास से 300 मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी।
 
ताजमहल में चादर चढा़ने की रस्म के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) तथा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें