फोटो गैलरी

Hindi Newsसोना फिर 15 हजार के करीब

सोना फिर 15 हजार के करीब

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव लगातार तेज चलने से यहां का बुलियन भी चकाचौंध में था। घरेलू बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए और तेज होकर पूरे 15,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी हाजिर...

सोना फिर 15 हजार के करीब
एजेंसीThu, 16 Jul 2009 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव लगातार तेज चलने से यहां का बुलियन भी चकाचौंध में था। घरेलू बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए और तेज होकर पूरे 15,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी हाजिर के भाव भी 100 रुपए और बढ़कर22,100 रुपए किलो पर जा पहुंचे। विदेशों में सोना 933 से चार डॉलर और बढ़कर 937 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 1330 से10 सेंट और चमककर 1340 सेंट प्रति औंस पर जा पहुंची।

श्रावणी पर्व के कारण भी सोने में मांग बढि़या चल रही है। पिछले दिनों मानसून में देरी होने से किसान फसल की बुवाई के लिए अपना पुराना सोना-चांदी स्थानीय बुलियन मार्केट में बेच गये थे तथा विदेशों से भी माल कोई अधिक नहीं आ रहा था। मांग अधिक है लेकिन माल की शॉर्टेज बनी हुई है। इससे भी तेजी चल रही है। कल विदेशों में सोना 926 डॉलर से बढ़कर रात 941.20 डॉलर होने के पश्चात आज 936 डॉलर बताया गया। दूसरी ओर पेट्रोलियम इस सप्ताह तीन डॉलर बढ़कर 61.64 डॉलर प्रति बैरल होजाने और अमेरिकन डॉलर यूरो व पौंड करेंसी के सामने 140.72 एवं 163.60 सेंट पर कमजोर होने से निवेशकों व सटोरियों की मुंबई में लिवाली रही। आगामी 22 जुलाई को सूर्यग्रहण लगेगा। कहा जाता है कि ग्रहण अकसर मार्केट की चाल बदल देता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें