फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की वृद्धि

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की वृद्धि

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार में तेजी रही। सेंसेक्स में 400 और निफ्टी में 122 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की वृद्धि
एजेंसीWed, 15 Jul 2009 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार में तेजी रही। सेंसेक्स में 400 और निफ्टी में 122 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक ‘सेंसेक्स’ 399.54 अंकों (2.88 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 14,253.24 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 14,299.54 के ऊपरी और 13,891.04 के निचले स्तर पर पहुंचा। कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में 63.57 अंकों की बढ़त के साथ खुला था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक ‘निफ्टी’ भी 122.10 अंकों (2.9 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 4,233.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 4,249.55 के सर्वोच्च और 4,118.75 के निचले स्तर पर पहुंचा। कारोबार के आरंभ में निफ्टी 9.40 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी वृद्धि दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 198.36 अंकों (4.15 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 4,978.64 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 240.78 अंकों (4.56 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 5,523.80 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी रियल्टी, धातु, ऊर्जा और पूंजीगत वस्तुओं के शेयर मूल्यों में दर्ज की गई। रियल्टी क्षेत्र के शेयर मूल्यों में 7.98 प्रतिशत, धातु क्षेत्र के शेयर मूल्यों में 5.67 प्रतिशत, ऊर्जा क्षेत्र के शेयर मूल्यों में 4.77 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं के शेयर मूल्यों में 4.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें