फोटो गैलरी

Hindi Newsएक्सप्रेसवे प्राधिकरण का गठन होगा कमलनाथ

एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का गठन होगा : कमलनाथ

देश में एक्सप्रेसवे विकास में तेजी लाने के लिए जल्द ही एक अलग प्राधिकरण का गठन होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलानाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बैठक में मंगलवार को यह बात कही। कमलनाथ ने...

एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का गठन होगा : कमलनाथ
एजेंसीTue, 14 Jul 2009 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में एक्सप्रेसवे विकास में तेजी लाने के लिए जल्द ही एक अलग प्राधिकरण का गठन होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलानाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बैठक में मंगलवार को यह बात कही।

कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के गठन की संभावनाओं का पता लगा रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्ग प्राधिकरण तो है ही, एक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण भी होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण किसी भी देश के लिए संपर्क सुनिश्चित करने से कहीं ज्यादा अहमियत रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि मंदी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में सड़क निर्माण महज संपर्क की गतिविधि नहीं है बल्कि आर्थिक प्रोत्साहन भी है।’’

सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कमलनाथ ने यह भी कहा कि मंत्रालय के कामकाज के ढंग में भी मौलिक बदलाव लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है। हमें प्रतिवर्ष 7000 किलोमीटर सड़क का निर्माण करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए।’’

निगम सड़क निर्माण में सार्वजनिक निवेश बढ़ाएगा और ऐसी योजनाओं के लिए ऋण मुहैया कराएगा। कमलनाथ ने कहा, ‘‘सड़क वित्त निगम के साथ एक्सप्रेस प्राधिकरण इस साल के लक्ष्यों में हिस्सा है जिनकी हम जल्द घोषणा करने वाले हैं।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें