फोटो गैलरी

Hindi News खुलेआम बेचे जा रहे हैं प्रश्नपत्र

खुलेआम बेचे जा रहे हैं प्रश्नपत्र

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा 11वीं बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को होनेवाले मैथेमेटिक्स और इकोनॉक्िस परीक्षा के पेपर खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं। प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी छात्रों के बीच बेची जा...

 खुलेआम बेचे जा रहे हैं प्रश्नपत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा 11वीं बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को होनेवाले मैथेमेटिक्स और इकोनॉक्िस परीक्षा के पेपर खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं। प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी छात्रों के बीच बेची जा रही है। परीक्षा देनेवाले छात्र 500 से 1000 रुपये में पेपर खरीद रहे हैं। बेच रहे हैं कॉलेज के एक शिक्षक। हालांकि इस प्रश्नपत्र के ओरिानल होने की पुष्टि तभी हो पायेगी, जब शुक्रवार को प्रश्नपत्र खुलेगा।ड्ढr इकोनॉमिक्स की परीक्षा में आनेवाले प्रश्नों में :-ड्ढr 1.पहला सवाल है - अर्थशास्त्र के पिता कौन माने जाते हैं?ड्ढr 2.निम्नलिखित श्रंखला को अवरोही क्रम से सजायें?ड्ढr 5, 16, 18, 2, 13, 15, 3, 10ड्ढr 3.संगणना विधि से आप क्या समझते है?ड्ढr 4.विस्तार (रां) क्या है?ड्ढr 5.केंद्रीय प्रवृत्ति की माप का दूसरा नाम क्या है?ड्ढr 6.सांख्यिकी के किन्हीं तीन कार्यो का उल्लेख कर?ड्ढr 7.उपभोक्ता योजना के उद्देश्य क्या हैं?ड्ढr 8.बहुगुणी दंडचित्र का अर्थ बताइये?ड्ढr इसी प्रकार मैथेमैटिक्स में भी प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी बेची जा रही है। मैथेमैटिक्स के प्रश्नपत्र में 11 वे नंबर पर सवाल है- दो पासे को फेका जाता है और ऊपर आये संख्या को देखा जाता है। इसके सम्पल स्पेस को ज्ञात कर? 12वें नंबर पर सवाल है- तीन सही सिक्के को एक बार उछाला जाता है। दो शीर्ष आने की प्राथमिकता क्या होगी? इसी प्रकार से सभी प्रश्नपत्र छात्रों के पास उपलब्ध हैं। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें