फोटो गैलरी

Hindi Newsबीआरटी पर इस साल 25 दुर्घटनाएं

बीआरटी पर इस साल 25 दुर्घटनाएं

दक्षिणी दिल्ली में बस रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर (बीआरटी) पर इस साल हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई और 31 अन्य घायल हो गए लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले साल की तुलना में विवादास्पद...

बीआरटी पर इस साल 25 दुर्घटनाएं
एजेंसीThu, 09 Jul 2009 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिणी दिल्ली में बस रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर (बीआरटी) पर इस साल हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई और 31 अन्य घायल हो गए लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले साल की तुलना में विवादास्पद कॉरिडोर पर दुर्घटनाओं में कमी आई है ।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल बीआरटी कॉरिडोर पर कुल 70 दुर्घटनाएं हुईं जबकि इस साल 15 जून तक 25 दुर्घटनाएं हुईं हैं ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल दुर्घटनाओं में कमी आई है और बीआरटी कॉरिडोर पर भी दुर्घटनाएं कम हुई हैं । यह इस वजह से हो सकता है कि यात्री बीआरटी से अच्छी तरह परिचित हो रहे हैं ।

इस वर्ष बीआरटी कॉरिडोर पर हुई 25 दुर्घटनाओं में से पांच घातक रहीं । पांच लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए ।

अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2008 में 70 हादसों में से 15 घातक  रहे । 15 लोग मारे गए और 71 अन्य घायल हो गए ।

उन्होंने कहा कि उचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए 11 पुलिसकर्मियों और कई अन्य यातायात मार्शलों की तैनाती के साथ ही दो गश्ती मोटरसाइकिलें भी लगाई गई हैं ।

अधिकारी ने यह भी कहा कि इस साल शहर के यातायात नियमों में आया सुधार भी दुर्घटनाओं में कमी का कारण रहा ।

उन्होंने कहा कि सख्त नियम लागू किए जाने का परिणाम दुर्घटनाओं में कमी के रूप में निकला ।

दिल्ली में इस साल जून तक कुल  3247 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4094 सड़क हादसे हुए थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें