फोटो गैलरी

Hindi Newsएक आईएएस और 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

एक आईएएस और 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के एक अधिकारी तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ के जिलाधिकारी गौरी शंकर...

एक आईएएस और 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
एजेंसीTue, 07 Jul 2009 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के एक अधिकारी तथा भारतीय पुलिस सेवा
(आईपीएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ के जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के पद पर तैनात हरीश चन्द्र कश्यप को इसी पद पर इलाहाबाद भेजा गया है जबकि इलाहाबाद के पुलिस महानिरीक्षक रेलवे पी.के.तिवारी को  कश्यप के स्थान पर लखनऊ भेजा गया है।
 
भानु प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन को इसी पद पर बरेली भेजा गया है जबकि  सिंह का स्थान मो. जावेद अख्तर लेंगे। अख्तर अभी तक बरेली में पुलिस महानिरीक्षक थे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद में तैनात एम.के.बशाल को इसी पद पर मेरठ भेजा गया है। बद्री प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को इसी पद पर मुरादाबाद में तैनात किया गया है।

बृज भूषण पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को इसी पद पर आगरा भेजा गया है। हरि राम शर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक टेलीकाम लखनऊ को अपर आयुक्त अभिसूचना, प्रवर्तन खाद्य एवं औषधि निदेशालय उ.प्र. लखनऊ में तैनात किया गया है।

सुरेश चन्द्र पाण्डेय पुलिस अधीक्षक,संयुक्त निदेशक व्यापार कर लखनऊ को पुलिस अधीक्षक उ.प्र.पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ भेजा गया है। डा0 पूर्णिमा सिंह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से पुलिस अधीक्षक उ.प्र.पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर स्थानान्तरणाधीन का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें