फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली पुलिस को 1,350 करोड़ रुपये का तोहफा

दिल्ली पुलिस को 1,350 करोड़ रुपये का तोहफा

दिल्ली पुलिस के लिए सोमवार को पेश आम बजट में अपेक्षाकृत 1,350 करोड़ एपये अधिक राशि का आबंटन किया गया जिसका उद्देश्य शहर की यातायात प्रणाली और संचार नेटवर्क के विकास और इसका उन्नयन है। अपने बजट में...

दिल्ली पुलिस को 1,350 करोड़ रुपये का तोहफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 06 Jul 2009 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस के लिए सोमवार को पेश आम बजट में अपेक्षाकृत 1,350 करोड़ एपये अधिक राशि का आबंटन किया गया जिसका उद्देश्य शहर की यातायात प्रणाली और संचार नेटवर्क के विकास और इसका उन्नयन है।

अपने बजट में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली पुलिस के लिए 2,932. 53 करोड़ रुपए का आबंटन किया। जिसमें 53.5 करोड़ रुपये का नियोजित और 2,879.03 करोड़ रुपये का अनियोजित आबंटन शामिल है।


पिछले बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 1,581 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया था जबकि संशोधित अनुमान में स्पष्ट हुआ कि पुलिस बल को 2,087.74 करोड़ एपये का आबंटन किया गया था। मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात एवं संचार नेटवर्क के विकास लिए 40 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है जबकि दिल्ली पुलिस के लिए प्रशिक्षण में सुधार के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें