फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार की प्रमुख नदियां उफान पर

बिहार की प्रमुख नदियां उफान पर

उत्तर बिहार की प्रमुख नदियों खासकर कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से उफान पर हैं जिनसे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। अधिकारियों ने...

बिहार की प्रमुख नदियां उफान पर
एजेंसीFri, 03 Jul 2009 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर बिहार की प्रमुख नदियों खासकर कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से उफान पर हैं जिनसे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।

अधिकारियों ने शु़क्रवार को बताया कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय जल आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है। वहीं गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

खतरे को देखते हुए सरकार ने बाढ़ प्रभावित  मधेपुरा, सुपोल, सहरसा, अररिया पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी जिलों के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को संवदेनशील तटबंधों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें