फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश के पश्चिमी तट पर खतरा: चिदंबरम

देश के पश्चिमी तट पर खतरा: चिदंबरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश का पश्चिमी तट असुरक्षित है और उस ओर से आतंकवादी हमले का खतरा है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस बाबत रिपोर्ट खुफिया विभाग ने दी...

देश के पश्चिमी तट पर खतरा: चिदंबरम
एजेंसीWed, 01 Jul 2009 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश का पश्चिमी तट असुरक्षित है और उस ओर से आतंकवादी हमले का खतरा है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस बाबत रिपोर्ट खुफिया विभाग ने दी है।

गृहमंत्री ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए खासकर गुजरात सरकार को सचेत कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहला देने वाले आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही आए थे। यह नौसेना तथा तटरक्षक बल की भारी चूक थी। इस हमले में करीब 175 लोग मारे गए थे और 60 घंटे की जद्दोजहद के बाद नौ आतंकियों को मार गिराया था और एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें