फोटो गैलरी

Hindi News जार्ज के पक्ष में खुलकर सामने आ गए कुशवाहा

जार्ज के पक्ष में खुलकर सामने आ गए कुशवाहा

राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेद्र कुशवाहा जार्ज फर्नाडीस के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए वहां से पार्टी प्रत्याशी नहीं...

 जार्ज के पक्ष में खुलकर सामने आ गए कुशवाहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेद्र कुशवाहा जार्ज फर्नाडीस के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए वहां से पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान किया है। साथ ही अपने सहयोगी भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के विजेद्र चौधरी से भी मुजफ्फरपुर से अपनी दावेदारी वापस लेने का अनुरोध किया है।ड्ढr ड्ढr श्री कुशवाहा ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजीवन सिंह से रासपा को मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ नेता गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु समेत जदयू में उपेक्षित तमाम बुजुर्ग नेताओं से रासपा को समर्थन देने का अनुरोध भी किया। श्री कुशवाहा ने शुक्रवार को 14 और सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। जारी सूची के अनुसार बेतिया से मो. शहीर हसन, मोतिहारी से नागेन्द्र सहनी, हाजीपुर से दिनेश पासवान, सीतामढ़ी से ए.दोजाना, झंझारपुर से प्रो. किर्तन सिंह, समस्तीपुर से उपेन्द्र पासवान, बेगूसराय से किशोरी प्रसाद महतो, सुपौल से डॉ. सुरश मेहता, मधेपुरा से राजो साह, पूर्णिया से अंगद कुशवाहा, भागलपुर से मो. इजराइल, बांका से सी.पी. सिन्हा, औरंगाबाद से डॉ. रामकुमार मेहता और जहानाबाद से आयशा खातून पार्टी प्रत्याशी होंगी। इसके पहले श्री कुशवाहा सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें