फोटो गैलरी

Hindi Newsलू से राहत, उमस ने किया बेहाल

लू से राहत, उमस ने किया बेहाल

पुरवा हवा चलने और छिटपुट बदली होने से बुधवार को पूर्वाचल के सभी जिलों के लोगों ने पिछले कई दिनों की जानलेवा गर्मी और लू के झुलसाते थपेड़ों से काफी हद तक राहत महसूस की, लेकिन उमसभरी चिपचिपी गर्मी ने...

लू से राहत, उमस ने किया बेहाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Jun 2009 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरवा हवा चलने और छिटपुट बदली होने से बुधवार को पूर्वाचल के सभी जिलों के लोगों ने पिछले कई दिनों की जानलेवा गर्मी और लू के झुलसाते थपेड़ों से काफी हद तक राहत महसूस की, लेकिन उमसभरी चिपचिपी गर्मी ने परेशान किये रखा।

मंगलवार को सर्वाधिक गर्म (47 डिग्री सेल्शियस) रहे सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर जिलों में तो जौनपुर का अधिकतम तापमान अचानक गिरकर 42 डिग्री पहुंच गया। बाकी तीन जिलों में तापमान में तो एक ही डिग्री की कमी आयी, लेकिन पुरवा हवा और बदली से मौसम थोड़ा राहत वाला रहा।

मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया और चंदौली में भी लगभग यही स्थिति रही। बुधवार को सर्वाधिक तापमान सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में 46.02 डिग्री और मिर्जापुर में 46 डिग्री तथा सबसे कम आजमगढ़ में 42 डिग्री सेल्शियस रहा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें