फोटो गैलरी

Hindi News खुदाई के चलते पाइप फटा, दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं

खुदाई के चलते पाइप फटा, दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं

एक तरफ कंकड़बाग निवासी गंदे पानी की आपूर्ति से परशान हैं वहीं नाले की खुदाई के कारण पाइप फट जाने के कारण दो दिनों से कई घरों में आपूर्ति बंद है। दो किलोमीटर दूर से लोग पानी लाने के लिए मजबूर हैं।...

 खुदाई के चलते पाइप फटा, दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ कंकड़बाग निवासी गंदे पानी की आपूर्ति से परशान हैं वहीं नाले की खुदाई के कारण पाइप फट जाने के कारण दो दिनों से कई घरों में आपूर्ति बंद है। दो किलोमीटर दूर से लोग पानी लाने के लिए मजबूर हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई। कंकड़बाग के वीकर सेक्सन, ब्लॉक सात की निवासी रखा देवी ने बताया कि बुधवार की शाम में नाले की खुदाई के दौरान पानी का पाइप फट गया था। इसके बाद से उनके मोहल्ले के करीब 30 घरों में पानी नहीं आ रहा है।ड्ढr दुकान चला रहे मनोज ने कहा कि नाला निर्माण के नाम पर दो दिनों से गड्ढा करके छोड़ दिया गया है, पर काम नहीं हो रहा। हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर एक निवासी प्रमोद झा ने कहा कि घर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। कई बार कंप्लेन किया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। कई जगहों पर पाइप फटे रहने के कारण नलों से गंदा पानी गिरता है। हनुमाननगर, नोवेल्टी रोड में रहने वाले सुनील कुमार ने कहा कि घरों में अक्सर गंदे पानी की सप्लाई होती है। अशोकनगर के राजीव रांन झा ने एसएमएस द्वारा कहा है कि गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई है। नवनिर्मित सड़कों के कंकड़ उखड़ने लगे हैं। नालों की उड़ाही का अंतहीन कार्य जनजीवन के लिए सिरदर्द बन चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें