फोटो गैलरी

Hindi Newsखंडूड़ी ने इस्तीफे का फैसला किया

खंडूड़ी ने इस्तीफे का फैसला किया

उत्तराखंड के असंतुष्ट भाजपा विधायकों की लगातार मुहिम और लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने अपने पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। वह बुधवार तक...

खंडूड़ी ने इस्तीफे का फैसला किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 Jun 2009 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के असंतुष्ट भाजपा विधायकों की लगातार मुहिम और लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने अपने पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। वह बुधवार तक देहरादून में राज्यपाल बीएल जोशी को इस्तीफा सौंप देंगे।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारी की तलाश तेज होगई है। समझा जाता है कि राज्य में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल व प्रकाश पंत के बीच फैसला होना है। जनरल खंडूड़ी ने फरवरी 2007 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी। उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 35 विधायक हैं। उसे यूकेडी के तीन व दो निर्दलियों का सहयोग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें