फोटो गैलरी

Hindi Newsएक जुलाई से बेनजीर हत्याकांड की जांच शुरू करेगा संरा मिशन

एक जुलाई से बेनजीर हत्याकांड की जांच शुरू करेगा संरा मिशन

संयुक्त राष्ट्र का एक स्वतंत्र आयोग पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की जांच एक जुलाई से शुरू करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और...

एक जुलाई से बेनजीर हत्याकांड की जांच शुरू करेगा संरा मिशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 Jun 2009 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र का एक स्वतंत्र आयोग पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की जांच एक जुलाई से शुरू करेगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और बेनजीर के पति आसिफ अली जरदारी को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया कि आयोग अपनी जांच शुरू करेगा।

संयुक्त राष्ट्र में चिली के राजदूत हराल्डो मुनोज की अध्यक्षता वाले इस आयोग का कार्यकाल छह महीने का होगा।

संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता मिशेल मोन्टास ने कहा कि बान ने अपने पत्र में लिखा है कि संरा उनकी 'बेनजीर की' मौत के तथ्यों तथा परिस्थितियों की जांच कर पाकिस्तान की मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है।

पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर गठित इस आयोग के अन्य सदस्य इंडोनेशिया के पूर्व एटार्नी जनरल मारजुकी दारूसमैन और आयरलैंड की राष्ट्रीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीटर फित्जगेराल्ड हैं।

संयुक्त राष्ट्र के वक्तव्य में यह स्पष्ट कर दिया गया है, हत्या को अंजाम देने वालों के आपराधिक दोष को तय करना पाकिस्तानी प्रशासन का कर्तव्य है।

बेनजीर भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक आत्मघाती हमले में हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें