फोटो गैलरी

Hindi Newsलापता विमान का मलबा मिलाः ब्राजील

लापता विमान का मलबा मिलाः ब्राजील

ब्राजील ने इस बात की पुष्टि की है कि एयर फ्रांस के लापता यात्री विमान ‘एयरबस 330-200’ का मलबा अटलांटिक महासागर में पाया गया है। ब्राजील के रक्षा मंत्री नेल्सन जोबिम ने मंगलवार को बताया,...

लापता विमान का मलबा मिलाः ब्राजील
एजेंसीWed, 03 Jun 2009 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील ने इस बात की पुष्टि की है कि एयर फ्रांस के लापता यात्री विमान ‘एयरबस 330-200’ का मलबा अटलांटिक महासागर में पाया गया है।

ब्राजील के रक्षा मंत्री नेल्सन जोबिम ने मंगलवार को बताया, ‘‘ब्राजीली वायुसेना के एक विमान ने पाया कि फर्नांडो डी नोरोन्हा द्वीप के पांच किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में लापता विमान का मलबा बिखरा हुआ था।’’

जोबिम ने कहा कि विमान के मलबे में धातु के कुछ टुकड़े, तार, विमान का ढांचा और यात्रियों के सीट के कुछ हिस्से पाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में जो चाजें पाई गई हैं उससे संकेत मिलता है कि विमान यहीं दुर्घटनाग्रस्त हुआ।’’

ब्राजीलियाई रक्षा मंत्री ने मलबा मिलने का ऐलान करने से पहले विमान के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के संबंधियों के इस बारे में खुद सूचना दी। गौरतलब है कि यह विमान रियो डी जनेरियो से पेरिस के लिए उड़ान भरने के बाद सोमवार सुबह लापता हो गया था। इसमें 216 यात्री और चालक दल के 12 लोग सवार थे।ड्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें