फोटो गैलरी

Hindi News मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य रविवार से शुरू हुआ। कॉपियों की जांच शुरू होने से पहले केंद्रों पर केंद्र निदेशकों ने परीक्षकों को नयी मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही उन्हें मार्किंग...

 मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य रविवार से शुरू हुआ। कॉपियों की जांच शुरू होने से पहले केंद्रों पर केंद्र निदेशकों ने परीक्षकों को नयी मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही उन्हें मार्किंग स्कीम के बार में भी बताया गया और इसे परीक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है। छात्रों को परीक्षक इसी के आधार पर अंक प्रदान करंगे। मूल्यांकन कार्य के पहले दिन परीक्षकों की परीक्षा हुई। सभी परीक्षकों से पहले 10-10 कॉपियों की जांच करायी गयी। इसके मुख्य परीक्षक ने इसकी जांच की और इसकी कमियों के संबंध में परीक्षकों को बताया। हालांकि अधिकांश कॉपियों की जांच मार्किंग स्कीम के तहत ही की जा रही है।ड्ढr ड्ढr रविवार होने के कारण अधिकांश केंद्रों पर शिक्षक आराम से पहुंचे और देर शाम तक मूल्यांकन कार्य चलता रहा। पटना में छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं और वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि केंद्रों पर कॉपी की पैरवी करने वालों की भीड़ जुटने लगी है। केंद्रों पर इन लोगों द्वारा कर्मचारियों से संबंध बनाने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आसपास के चाय व पान दुकान पर सुबह व शाम को भीड़ लग रही है। ड्ढr बीएन कॉलेज में शुरू होंगे दो नए कोर्सड्ढr पटना (हि.प्र.)। बीएन कॉलेज के फंक्शनल इंग्लिश विभाग में नए सत्र में दो नए कोर्स शुरू किए जायेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की अनुमति प्राप्त कर ली गयी है। विभाग ने छात्रों को अंग्रेजी भाषा में बेहतर बनाने के लिए इस कोर्स को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत छह माह के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जायेंगे। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने बताया कि जुलाई से शुरू होनेवाले नए सत्र में विभाग नए कोर्सो को शुरू करगा। इसके तहत डिप्लोमा इन फंक्शन इंग्लिश व सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश की शुरुआत की जाएगी। इन दोनों कोर्स में छात्रों को अंग्रेजी भाषा की जानकारी व बोलना सिखाया जाएगा। विभागाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए इन कोर्स की शुरुआत की जा रही है। लैंग्वेज लैब की मदद से छात्रों को अंग्रेजी सिखायी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग के लिए यूजीसी ने छह योजनाओं को स्वीकृति दी है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें