फोटो गैलरी

Hindi Newsब्राजील में बांध टूटा, तीन हजार फंसे

ब्राजील में बांध टूटा, तीन हजार फंसे

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के कारण एक बांध टूट जाने से करीब तीन हजार लोग फंस गए हैं। बारिश और बाढ़ से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है तथा चार लाख 15 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं। इलाके में 16 फुट...

ब्राजील में बांध टूटा, तीन हजार फंसे
एजेंसीSat, 30 May 2009 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के कारण एक बांध टूट जाने से करीब तीन हजार लोग फंस गए हैं। बारिश और बाढ़ से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है तथा चार लाख 15 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं। इलाके में 16 फुट पानी भर गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पियाउई प्रांत में बुधवार को बांध टूट जाने के कारण वहां फंसे करीब 600 परिवारों को बचाने के लिए पांच हेलीकॉप्टरों की मदद से रात भर अभियान चलाया गया।

प्रांत के नागरिक रक्षा विभाग की प्रवक्ता वनिजे लेमोस ने गुरूवार को बताया था कि 150 परिवारों को बचा लिया गया था। उसने बताया कि नदी के जलस्तर 16 फुट हो जाने के कारण जान बचाने के लिए कई लोगों ने पेड़ों और छतों पर शरण ले रखी थी। देश के उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में अप्रैल से ही हो रही भारी बारिश के बाढ़ और भूस्खलन हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें