फोटो गैलरी

Hindi Newsगेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूँ की कीमत एकाउंट पेयी चेक से

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूँ की कीमत एकाउंट पेयी चेक से

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद जैकब थामस ने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूँ की कीमत एकाउंट पेयी चेक से करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जएगी।...

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूँ की कीमत एकाउंट पेयी चेक से
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 29 May 2009 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद जैकब थामस ने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूँ की कीमत एकाउंट पेयी चेक से करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसानों के गेहूँ की कीमत 20 हजर रुपए तक होने पर बियरर चेक किया जाता था। एक लाख तक का भुगतान एकाउंट पेयी चेक से होता था।

बियरर चेक का गैरकानूनी लाभ लेने की आशंकों को ध्यान में रखकर किसानों का सभी भुगतान एकाउंटपेयी चेक से करने का निर्णय लिया गया है। क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह किसानों को एकाउंट पेयी चेक ही दें। जिससे कि उनका धन सीधे बैंक खाते में जाए। थामस के मुताबिक इससे किसान बिचौलियों के चंगुल में फँसने से बचेंगे और भुगतान में एकरूपता भी आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें