फोटो गैलरी

Hindi News जमीन अधिग्रहण नहीं, फोरलेन का काम रुका

जमीन अधिग्रहण नहीं, फोरलेन का काम रुका

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर परियोजना संबंध जमीन अधिग्रहण का कार्य चार वर्ष बाद भी जिला प्रशासन नहीं कर सका है। इसके कारण मब्बी में अंडर पास, अलीनगर में रलवे ओवरब्रिज तो रानीपुर, बसैला, गोपालपुर, खरथुआ और...

 जमीन अधिग्रहण नहीं, फोरलेन का काम रुका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर परियोजना संबंध जमीन अधिग्रहण का कार्य चार वर्ष बाद भी जिला प्रशासन नहीं कर सका है। इसके कारण मब्बी में अंडर पास, अलीनगर में रलवे ओवरब्रिज तो रानीपुर, बसैला, गोपालपुर, खरथुआ और काकरघट्टी में एनएच का निर्माण बंद है। सूत्रों के अनुसार मब्बी में अंडर पास के लिए सर्विस रोड बनाना है। इस सर्विस रोड बनाने के लिए मब्बी के रामवचन महतो, अशर्फी साह, मोसमात सुदामा देवी, बैद्यनाथ यादव, रामेश्वर यादव, मोसमात शांति देवी की जमीन व मकानों को अधिगृहित किया गया है। लेकिन अब तक इन लोगों को भुगतान नहीं होने के कारण सर्विस रोड अधूरा पड़ा है। हीरा पेट्रोलियम को अधिगृहित जमीन की 50 फीसदी का ही भुगतान हो सका है।ड्ढr ड्ढr इसके कारण वह आधा से अधिक सड़क की जमीन पर होटल चला रहा है। मब्बी पुल से उत्तर 35 इंदिरा आवास को खाली कराकर मिट्टी भराई की जा रही है, लेकिन बीच में 2 लोग अबतक झोपड़ी में डटे हैं। मब्बी से चरण सिंह चौक के बीच अलीनगर में रलवे गुमटी के निकट ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन भुगतान नहीं होने से निर्माण कार्य बंद है। रानीपुर दलित बस्ती में 76 में मात्र 47 लोगों को ही चेक मिले हैं। भुगतान न मिलने से वासुदेवपुर के महानंद चौधरी का मकान एनएच की मुख्य सड़क पर अब भी कायम है। यही स्थिति गोपालपुर हरिजन बस्ती की भी है। बसैला में भी एनएच के सामने तीन घर अब भी हैं। इनलोगों को केवल जमीन का मुआवजा मिल रहा है, जबकि वे लोग आवासीय जमीन की राशि लेने पर आमदा हैं। काकरघट्टी में पुल का काम एक साल से बंद है। भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने काम बंद कर रहा है। हाजीपुर में दौड़ेगी बिजली ट्रेनड्ढr मुजफ्फरपुर (मु.का.)। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रलमार्ग पर शीघ्र ही बिजली से ट्रेनें दौड़ेंगी। इस रलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य दो माह के भीतर शुरू हो जाएगा। इसके लिए इांीनियरिंग विभाग सामान की खरीदारी कर रहा है। यह जानकारी देते हुए हाजीपुर रलवे विद्युत विभाग के डिप्टी चीफ इांीनियर बी प्रसाद ने बताया कि छपरा से हाजीपुर-बछवाड़ा-बरौनी रलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य जारी है जबकि छपरा से सोनपुर के बीच काम लगभग पूरा किया जा चुका है। उसके बाद सौ करोड़ की लागत से सोनपुर से हाजीपुर बछवाड़ा रलमार्ग पर काम चालू किया जाएगा और यहां काम पूरा होते ही हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रलमार्ग पर भी इतनी ही राशि से विद्युतीकरण कार्य चालू कर दिया जाएगा। बछवाड़ा रलमार्ग पर पोल लगाने का काम पूरा हो चुका है जबकि तार लगाने का काम बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें