फोटो गैलरी

Hindi News मुंगेर में आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट

मुंगेर में आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट

बरियारपुर थाना क्षेत्र के दशमभरा पुल के समीप सशस्त्र अपराधियों ने बीती रात पिस्तौल दिखाकर आधा दर्जन यात्रियों से लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। इस संबंध में संजय यादव ने बरियारपुर थाना में...

 मुंगेर में आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बरियारपुर थाना क्षेत्र के दशमभरा पुल के समीप सशस्त्र अपराधियों ने बीती रात पिस्तौल दिखाकर आधा दर्जन यात्रियों से लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। इस संबंध में संजय यादव ने बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बरियारपुर थानाध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे ज्योंही संजय यादव सहित अन्य यात्री दशमभरा पुल के समीप पहुंचे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका तथा नकदी , घड़ी , मोबाइल समेत लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। एक मोटरसाइकिल सवार से 65,000 रुपए तथा टेम्पो पर सवार यात्रियों से 15000 रुपए तथा मोबाइल लूटे गए। लूटे गए लोगों में कुछ बरियारपुर और कुछ टेम्पो से खड़गपुर जा रहे थे। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। यात्रियों से रुपए छीनेड्ढr बक्सर (हि.प्र.)। मुगलसराय जंक्शन पर एक बार फिर वर्दी दागदार हुई। जीआरपी के वर्दीधारी पुलिसकर्मियों ने महानंदा एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में प्रवेश कर आधा दर्जन मजदूरों से हाारों रुपए छीन लिए। रात्रि में ट्रेन के बक्सर पहुंचने पर मजदूरों ने बक्सर जीआरपी को अपनी आपबीती सुनाई। कहवा, नौगछिया (भागलपुर) के निवासी सिकंदर कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर मुगलसराय में रुकी थी। इसी क्रम में आधा दर्जन जीआरपी के पुलिसकर्मी अंदर घुसे और टिकट व परिचय पत्र की मांग करने लगे। परिचय पत्र नहीं दिखाने पर कई यात्रियों से रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर रुपए छीन लिए गए। सिकंदर के अलावा उसके भाई हीरालाल, घुघुरी साह (कहवा), वाजिदपुर, बाजपट्टी सीतामढ़ी के रामब्रजेश शर्मा, सहरसा के राहुल मंडल तथा मधेपुरा के मो. मंसूर से रुपए छीने गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें