फोटो गैलरी

Hindi News पवित्र रिश्ते : हर रोज गवाह बनता महावीर मंदिर

पवित्र रिश्ते : हर रोज गवाह बनता महावीर मंदिर

सकुचाती..शर्माती..सजी-संवरी..ख्वाबों की दुनिया में खोई..युवती और उसे निहारतीं अपनों-गैरों की निगाहें..। मंत्रों की गूंज..घंटों की झंकार..फूलों की भीनी-भीनी खुशबू के बीच आस्था के मंदिर में हर रोज तय...

 पवित्र रिश्ते : हर रोज गवाह बनता महावीर मंदिर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सकुचाती..शर्माती..सजी-संवरी..ख्वाबों की दुनिया में खोई..युवती और उसे निहारतीं अपनों-गैरों की निगाहें..। मंत्रों की गूंज..घंटों की झंकार..फूलों की भीनी-भीनी खुशबू के बीच आस्था के मंदिर में हर रोज तय होता है पवित्र रिश्ता, ..फैसला होता दो जिंदगियों का..। फिर शुरू होता दो अनजाने युवाओं (युवक-युवती) की नई जिंदगी का सफर..। पटना रलवे स्टेशन परिसर से सटा महावीर मंदिर हर रोज गवाह बनता है नवजोड़ों का। यहां रोज ही विवाह के योग्य दर्जनभर युवक-युवतियों की ‘दिखाई’ होती है। रविवार को तो यहां जगह तक नहीं मिलती। इंतजार करना पड़ता है।ड्ढr ड्ढr पटना महावीर मंदिर सबसे मुफीद जगह है लड॥का-लड॥की दिखाई का। विवाह के योग्य हो चुकी लड॥की को दुल्हन की तरह सज-संवर कर घंटों बैठना पड़ता है। फिर लड़के वाले यहां पहुंचते हैं। रविवार को तो मंदिर में काफी भीड़ होती है। लोग इंतजार करतेहैं कि खाली जगह मिले और वे चादर बिछाएं। लड़के वालों के पहुंचने पर शुरू होती है सजी-संवरी लड़की से पूछताछ। कभी कोई महिला सवाल दागती है तो कभी पुरुष सदस्य। इस दौरान तो ऐसा महसूस होता है कि ‘अग्निपरीक्षा’ हो रही हो। ऐसा भी होता है कि लड़की साड़ी पहनकर बैठी हो और लड़के वाले को पसंद नहीं आया तो उसे सलवार-कमीज पहनना पड़ सकता है। मानो, लड॥की फैशन शो के रैंप पर कैटवॉक करने पहुंची हो। उसे और कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। .फिर निकल भागा रीतलालड्ढr पटना (हि.प्र.)। हत्या, अपहरण, लूट, डकैती समेत कई संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल मोस्टवांटेड रीतलाल यादव रविवार की रात एक बार फिर पुलिस के शिकंो में आते-आते निकल गया। पुलिस की भनक लगते ही वह आनन-फानन में दानापुर थाना इलाके के गुड़ की मंडी के पास जिप्सी छोड़कर पैदल ही फरार हो गया। पुलिस ने इस संदिग्ध जिप्सी को जब्त कर लिया है तथा उसकी जांच में जुट गई है। देर रात तक दानापुर व आसपास थानों की पुलिस उसे पकड़ने के लिए संदिग्ध अड्डों में छापेमारी करती रही। जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार की रात सूचना मिली थी रीतलाल अपने कुछ समर्थकों के साथ एक जिप्सी पर सवार होकर दानापुर आने वाला है। उसके बाद भारी संख्या में पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। इसी बीच किसी ने रीतलाल को खबर कर दी कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस तैनात है। अभी पुलिस उसका इंतजार कर ही रही थी कि पुलिस को अचानक किसी ने बताया कि एक जिप्सी गुड़ की मंडी के पास लावारिस हालत में मौजूद है। जब सुरक्षाकर्मी वहां गए तो देखा कि जिप्सी लगी हुई है। फिर भी पुलिस को उम्मीद थी कि शायद रीतलाल दुबारा वहां पर पहुंचे पर वह दूर निकल चुका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें