फोटो गैलरी

Hindi News माधव के तन पर बिहार की माटीच

माधव के तन पर बिहार की माटीच

बैरगनिया थाना के मड़पा ताहिर गांव में जबर्दस्त खुशी का माहौल है। आखिर उनके गाँव में अपना बचपन बिताने वाला शख्स नेपाल का प्रधानमंत्री जो बनने वाला है। बात नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा), यूएमएल के...

 माधव के तन पर बिहार की माटीच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बैरगनिया थाना के मड़पा ताहिर गांव में जबर्दस्त खुशी का माहौल है। आखिर उनके गाँव में अपना बचपन बिताने वाला शख्स नेपाल का प्रधानमंत्री जो बनने वाला है। बात नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा), यूएमएल के नेता माधव कुमार नेपाल की हो रही है जिनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। नेपाल की संविधान सभा ने उनके नेतृत्व में सरकार के गठन को मंजूरी दे दी है। विभिन्न दलों का समर्थन मिलने के साथ नेपाल के नए प्रधान मंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होने पर मड़पा ताहिर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। शपथ ग्रहण के बाद विजय जुलूस निकालने की तैयारी में लोग जुटे हैं।ड्ढr ड्ढr सीमावर्ती रौतहट जिले के गौर निवासी माधव नेपाल के पूर्वज भारतीय मूल के हैं। जिले के बैरगनिया स्थित मड़पा कोठी में श्री नेपाल के पूर्वज मैनेजर थे। हालांकि चार दशक पूर्व पैतृक संपत्ति बेचकर वह बाद में गौर शहर में जा बसे। श्री नेपाल के पिता पंडित मंगल कुमार उपाध्याय गौर शहर में स्थित श्री तीन सरकार युद्ध माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक थे। श्री नेपाल ने उसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। नेपाल अगर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो पहला अवसर होगा जब मधेश क्षेत्र से कोई व्यक्ित इस कुर्सी पर विराजमान होगा। जानकारी के अनुसार बहुत पहले माधव नेपाल के पूर्वज नेपाल छोड़कर बैरगनिया थाना क्षेत्र के मड़पा ताहिर गांव में आकर बसे और करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन के स्वामी बने। माधव कुमार नेपाल के पिता मंगल कुमार उपाध्याय पांच भाई हैं। सभी मड़पा ताहिर में ही रहते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें