फोटो गैलरी

Hindi News सोनार किले के संरक्षण के लिए बैठक

सोनार किले के संरक्षण के लिए बैठक

विश्व की अनमोल धरोहरों में एक राजस्थान के जैसलमेर स्थित ‘लिविंग फोर्ट’ सोनार किले के संरक्षण के लिए 25 मई को एक बैठक आयोजित की जाएगी। एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में जुटी वर्ल्ड वाच मोन्युमेन्ट की...

 सोनार किले के संरक्षण के लिए बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व की अनमोल धरोहरों में एक राजस्थान के जैसलमेर स्थित ‘लिविंग फोर्ट’ सोनार किले के संरक्षण के लिए 25 मई को एक बैठक आयोजित की जाएगी। एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में जुटी वर्ल्ड वाच मोन्युमेन्ट की भारत में प्रतिनिधि अमिता बेग ने बुधवार को दूरभाष पर बताया कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक केएन श्रीवास्तव के नेतृत्व में देश के जाने माने तकनीकी विशेषज्ञ 25 मई को यहां सोनार किले के संरक्षण पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को आए भूकंप के बाद विश्व विख्यात इस किले की दीवारों में कई जगह दरारें पड़ गई थी। इसके बाद इसके संरक्षण के लिए एक चार सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया था। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई, नेशनल जियोग्राफिकल इन्स्ट्रीटूट हैदराबाद, केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की तथा अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विशेषज्ञों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्थान शहरी ढांचागत विकास परियोजना द्वारा तैयार इस किले के नक्शे तथा सीवरेज की परियोजना पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा और अगले डेढ़-दो वर्ष में इसमें आधारभूत परिवर्तन कर इसे बदल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को आए भूकंप से किले में स्थित 28 मकान क्षतिग्रस्त हुए जबकि 12मकानों में दरारे आई थी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिस पहाड़ी पर किला स्थित है उसकी मिट्टी लाखों वर्ष पुरानी है और सीवरेज का पानी किले की नीवों में जाने से इसमें क्षरण हो रहा है साथ ही पहाड़ी भी शनै शनै धंसना शुरू हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें